भारत के टू-व्हीलर सेगमेंट में इस साल कई बड़ी लॉन्चिंग देखने को मिली खासतौर पर स्कूटर सेगमेंट में। भारत की टॉप टू-व्हीलर कंपनियों ने अपने पावरफुल और लेटेस्ट फीचर्स से लैस स्कूटर्स लॉन्च कर कस्टमर्स को कई सारे ऑप्शन दे दिए हैं। न सिर्फ 110 सीसी सेगमेंट में बल्कि 125 सीसी सेगमेंट में भी कई कंपनियों में अपनी प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं जो इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहें हैं।
हाल ही में टीवीएस ने NTorq 125 को भारतीय मार्केट में पेश किया जिसे टक्कर देने के लिए सुजुकी ने भी Burgman Street 125 को बाजार में पेश किया दोनों ही स्कूटर्स काफी यूनिक फीचर्स ऑफर कर रही है।
125 सीसी सेगमेंट में पैर जमाने के लिए भारत की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भी अपनी पहली 125 सीसी स्कूटर डेस्टिनी को लॉन्च किया जो यूथ के साथ ही फैमिली स्कूटर को तौर पर भी काफी लोकप्रिय हो रही है। अब देखना यह है कि क्या हीरो डेस्टिनी 125 बाजार में पहले से मौजूद एक्टिवा 125 को सेल्स के मामले में टक्कर दे पाती है या नहीं। तो आइए देखते हैं क्या है हीरो डेस्टिनी में खास...
डिजाइन और स्टाइल
- हीरो ने सबसे पहले अपनी पहली 125 सीसी स्कूटर को दिल्ली ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया था जिसे Duet 125 नाम से शोकेस किया गया था हालांकि लॉन्चिंग के वक्त इसका नाम बदलकर डेस्टिनी कर दिया गया।
- देखने में यह स्कूटर काफी खूबसूरत है जिसमें शार्प शोल्डर लाइन और क्रोम ग्रानिश साइड पैनल यूज किए गए हैं जो इसे स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देते हैं। इसमें हैंडल माउंटेड हेडलाइट्स और टेल लैंप है जो हेलोजन यूनिट से लैस है। इसमें हीरो मेस्ट्रो और छोटी ड्यूट की तरह ही स्पोर्ट और सिग्नेचर डिजाइन देखने को मिलता है।
इंजन परफॉर्मेंस में कितना है दम
- हीरो की इस लेटेस्ट कम्यूटर स्कूटर में 124.6 सीसी का एयरकूल्ड इंजन है 6,750rpm पर 8.7bhp और 5,000rpm पर 10.2Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसका टॉर्क काफी बेहतरीन है जिसकी मदद से बिना किसी परेशानी के यह 60kmph तक पहुंच जाती है हालांकि खाली रोड मिलने पर हमने इसे 80kmph पर भी चलाया, इतनी स्पीड में भी यह कंफर्टेबल राइडिंग का आनंद देती है। इसका इंजन काफी स्मूद है और साउंड भी काफी रिफाइंड है। हालांकि यह अपने कॉम्पिटिटर्स की तुलना में फास्ट तो नहीं है लेकिन ताकत के मामले में उनसे कम भी नहीं है।
- इसके अलावा भी हीरो डेस्टिनी शहर की ट्रैफिक भरी सड़कों पर भी काफी बेहतर हैंडलिंग देती है। इसमें दिए गए टेलिस्कोपिक फॉर्क शॉक ऑब्जर्वर छोटे मोटे झटकों का अहसास भी नहीं होने देते। इसके सस्पेंशन को इस तरह से ट्यून किया गया है कि न तो यह ज्यादा सख्त है न ही सॉफ्ट जिस वजह से हाई स्पीड में भी इसे हैंडल करने काफी आसान है। हालांकि हीरो हमेशा से ही अपनी गाड़ियों को फैमिली ओरिएंटेड बनाता है जिसे किसी भी उम्र का व्यक्ति आराम से चला सके। अब बात आती है इसके स्टोपिंग पावर की तो इसमें दिए गए ब्रेकिंग सिस्टम काफी बेहतर तरीके से काम करते हैं। हालांकि इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक्स की कमी जरूर खलती है।
फीचर्स में क्या है खास
- हीरो डेस्टिनी 125 देश की पहली ऐसी स्कूटर है जिसमें आइडियल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है। इसमें i3S बैजिंग मिल जाती है जो हीरो की कई मोटरसाइकिल में देखने को मिलती है। ट्रैफिक में स्लो चलते समय इंजन काफी अच्छा काम करता है। जैसे ही स्कूटर रुकती है कुछ समय बाद इसके पावर ऑटोमेटिक बंद हो जाता है। दोबारा स्टार्ट करने के लिए सिर्फ रियर ब्रेक्स को प्रेस करना होता है और एक्सीलेटर को घुमाना होता है उसके बाद बस ब्रेक्स छोड़िए और चलिए। इस टेक्नोलॉजी से स्कूटर को ट्रैफिक में भी आसानी से हैंडल किया जा सकता है। हालांकि इसमें सिस्टम को स्टार्ट और स्टॉप करने के लिए बटन दी गई है।
- इसमें दिए गया सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सर्विस रिमाइंडर और साइट स्टैंड इंडिकेटर जैसे कई महत्वपूर्ण सिग्नल्स दिखाता है। इसके अलावा इसमें एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग पोर्ट, कॉम्बिनेशन लॉक जिससे फ्यूल टैंक कैप और सीट दोनों ही खोले जा सकते हैं। इसके साथ ही इसमें ब्रेकिंग के लिए भी बेहतर सुविधा है। सीट के नीचे USB चार्जिंग पोर्ट भी है।
हमारी राय
- इतने फीचर्स के बाद भी हीरो डेस्टिनी 125 में कई सारे फीचर्स नहीं मिलते जैसे इसमें डिस्क ब्रेक का ऑप्शन नहीं है और LED लाइट का भी यूज नहीं किया गया है। इसके इसंट्रूमेंट क्लस्टर को भी सेमी डिजिटल बनाया गया है जबकि टीवीएस NTorq और सुजुकी Burgman Street में फुली डिजिटल TFT डिस्प्ले में मिलता है।
- हीरो डेस्टिनी 125 की शुरुआती कीमत 54,650 रुपए है जबकि इसके टॉप VX वैरिएंट की कीमत 57,500 रुपए है जो होंडा एक्टिवा के टॉप वैरिएंट से लगभग 7 हजार रुपए तक सस्ता है। इसी के साथ डेस्टिनी 125 सीसी सेगमेंट की सबसे अफॉर्डेबल स्कूटर बन गई है जिसमें मिलता है रिफाइंड इंजन साथ ही यह सेगमेंट की पहली i3S टेक्नोलॉजी से लैस स्कूटर है। वैसे भी हीरो भरत का सबसे विश्वसनीय ब्रांड है तो डेस्टिनी 125 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है।
डेस्टिनी 125 के बेसिक स्पेसिफिकेशन
इंजन | 124.6 सीसी |
सिलेंडर | सिंगल |
मैक्सिमम पावर | 8.7bhp @ 6,750rpm |
मैक्सिमम टॉर्क | 10.2Nm @ 5,000rpm |
व्हीलबेस | 1245mm |
सीट हाइट | 770mm |
फ्यूल कैपेसिटी | 5.5 लीटर |
कीमत | 54,650 रुपए* |