जापान में ऑल स्टार गेम के पहले कार निर्माता कंपनी टोयोटा के 6 फीट 10 इंच के ह्यूमनॉइड रोबोट ने बॉस्केटबॉल में 33 पॉइंट्स (11x3) हासिल किए। होक्काइदो में लेवांगा के बी लीग ऑल-स्टार्स गेम से पहले शूट करने के लिए रोबोट क्यू 4 को ऑल स्टार्स की जर्सी में कोर्ट के अंदर लाया गया। खेल के दौरान रोबोट ने गेंद को उठाने, कोर्ट में दौड़ लगाने और चार अलग-अलग एंगल से गेंद को फेंककर दिखाया। 90 किलोग्राम के रोबोट का नाम क्यू 4 है।
क्यू 4 रोबोट, क्यू 3 का अपडेट वर्जन है। 2019 में क्यू 3 ने लगातार 2020 बास्केटबॉल शूटकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया था। हालांकि यह खुद से बॉल नहीं उठा सकता था। नया वर्जन क्यू 4 रोबोट कोर्ट में मौजूद बॉल को खुद से उठा सकता है और शूट कर पॉइंट हासिल सकता है। इसमें इंजीनियर्स ने कार्बन फाइबर से 15 जॉइंट्स और 23 मोटर्स शाफ्ट्स लगाई हैं। इसकी मदद से रोबोट पूरे कोर्ट में कही भी जा सकता है। यह अपना बैलेंस खुद ही बनाए रख सकता है।
3डी इमेज शूट के एंगल सर्च में मदद करती है
क्यू 3 के मुकाबले, क्यू 4 में पॉवर केबिल को हटाकर छोटी और पावरफुल मोटर लगाई गई है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी की बदौलत इसकी क्षमता और शूटिंग के निशाने को बेहतर किया गया है। प्रोजेक्ट लीडर टोमोहीरो नोमी ने बताया, ‘‘हमने अपने समय का इस्तेमाल कर क्यू 3 के काम को आगे बढ़ाते हुए अपग्रेड किया है। रोबोट में कई सेंसर्स लगे हैं। ये सही दिशा और ताकत लगाने के लिए कमांड करते हैं। इससे मोटर्स शूट के लिए जरूरी ताकत लगाती है। टोयोटा का यह रोबोट 3डी इमेज की मदद से शूट के लिए बॉस्केट को सर्च करता है। इसके घुटने में लगी मोटर इसे दौड़ने में मदद करती है और हाथ में लगी मोटर बॉल को फेंकती है। रोबोट प्रदर्शन के लिए मैंने अपना विचार लेवांगा टीम के साथ शेयर किया था। इसे टीम ने स्वीकार कर लिया था। हालांकि हमें जो सहायता और अवसर दिए गए थे, उस आधार पर हम रोबोट के प्रदर्शन को और बेहतर करना चाहते थे। ’’